देवरिया।आजादी के अमृत महोत्सव व 77वे स्वत्रंतता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मदनपुर शाहीना शेख के द्वारा मदनपुर कार्यालय पर झंडारोहण किया गया। उन्होंने कहा कि आज पूरा राष्ट्र अमृत महोत्सव मना रहा है यह समय उन महान वीर सेनानियो को याद करने का है, जिन्होने आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है तत्पश्चात सभी कर्मचारियों को तिंरगा और मिष्ठान वितरित किया गया।इस दौरान अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव, चेयरमैन प्रतिनिधी अली आजम उर्फ डब्लू शेख व सभासद प्रियेश शुक्ल, शैलेश यादव , दानिश शेख,श्रीमती नीरज देवी, श्री सुग्रीव, श्रीमती सोनी, श्रीमती चुन्नी राव, श्री पिंटू, श्रीमती संगीता देवी, श्री संतराज, श्री दिग्विजय नाथ, श्रीमती रूबिया खातून, श्रीमती गौसिया बेगम, श्री शोहरत शेख उर्फ सुहरत, श्री जयप्रकाश राजभर उपस्थित रहे ।
Related Articles
Check Also
Close