स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने की बैठक
महराजगंज,,। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दृष्टिगत स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों को फाइलेरिया के खतरे से बचाने के लिए शनिवार 26 अगस्त 2023 को सभी विद्यालयों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल व फाइलेरिया की दवा खिलाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग समन्वित प्रयास से सुनिश्चित करें कि जनपद का एक भी बच्चा एल्बेंडाजोल व फाइलेरिया की दवा से छूटने न पाए। इसके लिए उन्होंने सीएमओ को सभी आशाओं को पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सूचित करें कि प्रधानाचार्य अपने-अपने न्याय पंचायत क्षेत्र की आशा को दवा की मात्रा के विषय मे कल तक सूचित कर दें और शनिवार को 11:00 बजे तक दवा की प्राप्ति कर लें और मिड डे मील के पश्चात सभी बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीआईओएस और बीएसए को इस दौरान विद्यालयों में अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में संबंधित एमओआईसी और रैपिड रेस्पॉन्स टीम का नंबर सभी विद्यालयों को उपलब्ध करा दें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में बड़े विद्यालयों हेतु एक-एक आशा नामित करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया।वीसी में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीना वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय सहित सभी एमओआईसी/खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।