बीए, बीएससी और एमए में प्रवेश शुरू

महराजगंज ।कृष्णा महिला पीoजीo कालेज बड़वार पनियरा के प्राचार्य इन्द्रेश चौधरी ने बताया कि बीए, बीएससी तथा एमए प्रथम वर्ष के लिए नामांकन शुरू हो गया है. प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राएं अपना एडमिशन करा लें. स्थान सीमित है.उन्होंने बताया कि कृष्णा महिला पीoजीo कालेज में अब बीएससी प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा गणित की मान्यता प्राप्त हो गयी है। इससे पहले स्नातक कला वर्ग में हिन्दी, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, प्राचीन इतिहास तथा गृह विज्ञान की पढ़ाई होती है, जबकि परास्नातक कक्षाओं में गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र तथा राजनीति शास्त्र की भी पढ़ाई होती है।महाविद्यालय प्रबंधक राजाराम सिंह ने बताया कि महिला शिक्षा को बढ़ावा तथा छात्राओं के लिए सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना नगरीय क्षेत्र पनियरा में वर्ष 2017 में किया गया. पहले स्नातक विज्ञान वर्ग की पढ़ाई के लिए क्षेत्र की छात्राओं को 15 किमी दूर या किसी अन्य शहर में जाना पड़ता था. अब कृष्णा महिला पीoजीo कालेज को भी स्नातक विज्ञान की मान्यता मिल गयी है.।