देवरियाउत्तर प्रदेश

सीडीओ ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा।

देवरिया। मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार के पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आनलाइन शादी अनुदान योजना की प्रगति समीक्षा की गई।सीडीओ ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के लम्बित आवेदनों पर नाराजगी जताई। योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी बनकटा में 19. तरकुलवा 17. भागलपुर 11. भलुअनी व पथरदेवा 14 तथा रूद्रपुर में 12 लम्बित आवेदन पत्रों को तीन दिवस में जांचोपरान्त पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जहेन्द्र यादव स०वि०अ० (स०क०) एवं मनोज सिंह प्र० स०वि०अ० (स०क०) को आवंटित विकास खण्डों में सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित होने के कारण कठोर चेतावनी जारी करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड बनकटा में 11 एवं पथरदेवा व तरकुलवा में 07 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश सीडीओ ने दिया।कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत विकास खण्ड तरकुलवा में 06 एवं भटनी में 05 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी, के पोर्टल पर लम्बित पाया गया, जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। पिछड़ा वर्ग आनलाइन शादी अनुदान योजनान्तर्गत विकास खण्ड बनकटा में 29, पथरदेवा 19, देवरिया सदर 14, भलुअनी 16 एवं भागलपुर में 05 आवेदन पत्र पोर्टल पर लम्बित पाये गये। सीडीओ ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया कि वे अपने विकास खण्ड में लम्बित आवेदन पत्रों को जांचोपरान्त आनलाइन अग्रसारित करते हुए उसकी हार्डकापी तीन दिवस के अन्दर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}