देवरियाउत्तर प्रदेश

सीडीओ ने की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा।

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत तृतीय किस्त निर्गत करने के बाद भी आवास पूर्ण न करने वाले विकासखण्डों की प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में प्रगति अर्जित किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आवासों को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने निर्देशित किया गया कि 16 अगस्त तक आवासों को पूर्ण कर वांछित प्रगति अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2022-23 की समीक्षा में पाया गया कि जनपद अन्तर्गत प्रथम किस्त निर्गत करने हेतु कुल 75 एवं द्वितीय किस्त निर्गत करने हेतु 278 एवं तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु 1653 आवास अवशेष है। मुख्य विकास अधिकारी ने 16 अगस्त तक शत् प्रतिशत किस्त भुगतान हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वर्ष 2023-24 की समीक्षा में पाया गया कि जनपद को आवंटित हुए 118 लक्ष्य के सापेक्ष 144 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत कर दिये गये है। स्वीकृति हेतु अवशेष विकासखण्डों को तत्काल आवास स्वीकृत कराये जाने हेतु निर्देश उन्होंने दिया।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2022-23 अन्तर्गत स्वीकृत हुए 173 आवासों के सापेक्ष 172 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 160 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त, 134 लाभार्थियों को तृतीय किस्त निर्गत करते हुए 118 लाभार्थियों के आवास पूर्ण कर लिए गये है। तृतीय किस्त निर्गत करने के बाद भी आवास पूर्ण न करने वाले विकासखण्ड बैतालपुर 03, बनकटा 01, बरहज 02, भागलपुर 1, भलुअनी 02, भटनी 01, देसही देवरिया 01, गौरीबाजार 02, लार 01, रूद्रपुर 01 एवं तरकुलवा 01 को आवास तत्काल पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}