साइड मांगना युवक को पड़ा भारी,दबंगो ने पीटा
प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट
परतावल।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सिरहिभार रोड पर (हरपुर तिवारी) मोटरसाइकिल से जा रहे युवक ने रास्ते मे खड़े लोगों से साइड मांगना भारी पड़ गया युवक को कुछ दबंगो ने पिटाई कर दी।पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
बैरिया निवासी रितेश कुमार पुत्र धनेश यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कल दिन बुधवार को शाम में हरपुर चौराहे के सियरहिभार रोड पर मैं किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहा था रास्ते मे मौजूद सियरहिभार निवासी क्यूब व याकिब पुत्र गण तौहीद उर्फ टुन्नू खान,समीर पुत्र अज्ञात तथा कुछ अन्य लोग रोड पर खड़े थे मैंने साइड मांगा तो ये लोग आग बबूला हो गए और मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे जब मैंने विरोध किया तो उक्त व्यक्तियों ने मुझे पटक-पटक कर लात घुसो से बुरी तरह मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी क्यूब,याकीब एंव समीर के खिलाफ केस दर्ज कर ली गई है।