भव्य शोभायात्रा के साथ मां दुर्गा का हुआ विसर्जन।

ठूठीबारी ।शिवमंदिर दुर्गा पूजा समिति ने दिन बुधवार को मां दुर्गा की विसर्जन भव्य शोभायात्रा के साथ निकाली गई । जिसमे भारी संख्या में भक्त शोभा यात्रा में शामिल होकर मां की जयकारों से पूरा माहौल गूँजयवान हो गया । वही मूर्ति का विधि विधान के साथ साथ मां दुर्गा की विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में मां दुर्गा की रथ को महिलाओं ने रस्सी के सहारे खींचते हुए अनोखे की तरह विसर्जन की गई । वही दुर्गा विसर्जन शिवमंदिर से होते हुए बाईपास से ठूठीबारी कस्बे से सहित मां दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई । वही श्रद्धालु में मां की गीतों पर झूमते नजर आ रहे थे ।शोभायात्रा में शामिल भक्तगण मां दुर्गा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम शोभायात्रा में मौजूद रही । शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग भक्ति गीतों पर झूम उठे । वही झांकियों में राधा कृष्ण बजरंग बली की की नृत्य ने सभी भक्तों के मन को मोह लिया ।