नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनरसिहा कला में स्थित प्राचीन बौद्ध स्तूप पर 14 अक्टूबर से तीन दिवसीय बौद्ध महा सम्मेलन आयोजित होगा। जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने बताया कि देवदह महोत्सव में भगवान बुद्ध के ननिहाल बनरसिहा कला देवदह स्तूप पर 14 अक्टूबर से तीन दिवसीय प्रवज्जा प्रशिक्षण एवं देवदह महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि 14 से 16 अक्टूबर तक होने वाला देवदह महोत्सव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इसके लिए पूरी टीम अभी से जी-जान से जुट कर तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में देश दुनिया के बौद्ध भिक्षुओं का आगमन होगा। कार्यक्रम में नेपाल, थाईलैंड, कुशीनगर, कपिलवस्तु, सारनाथ, श्रावस्ती, नागपुर आदि बौद्ध स्थलों से बौद्ध भिक्षुओं का आगमन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी डॉ विजय कुमार होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी करेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से 14 अक्टूबर को देवदह महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचने की अपील किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को बनरसिहा में बैठक की गई।
इस अवसर पर जितेंद्र राव, महेन्द्र जायसवाल, लक्ष्मीचंद पटेल, राममिलन गौतम, जयराम कोरी, रामप्रसाद, रामनिवास, रामदरश कोरी, अनिल कोरी, अमरनाथ चौधरी, गौरीशंकर, रोहित गौतम, सुग्रीव कुमार, प्रताप नारायण गौतम, अखिलेश, सन्तराम आदि उपस्थित रहे।
