महराजगंजउत्तर प्रदेश
वांछित अभियुक्त को किया गया जिलाबदर।
परसामलिक ।बरगदवा पुलिस ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के अनुपालन के क्रम में विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त को थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर की सीमा में ले जाकर नियमानुसार कार्यवाही किया गया।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त महरोज पुत्र यासीन खान निवासी पिपरा थाना बरगदवा को क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर की सीमा में नियमानुसार कार्यवाही कराया गया।अभियुक्त को हिदायत दी गई की गृह जनपद में 6 माह तक सीमा प्रवेश नही करेगा अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्यवाही की जाएगी।कार्यवाही टीम में उपनिरीक्षक गुलाब चंद व कास्टेबल नायाब चौहान शामिल रहे।