महराजगंजउत्तर प्रदेश
लकड़ी पुल टूटने से मोटरसाइकिल सवार घायल ।

निचलौल ।स्थानीय तहसील के महेशपुर कबेलवा टोला वन टानिया कम्पार्ट 24 गांव मे चौक से जाने वाला सड़क मे लकड़ी का पुल पूर्वजों का बनाया हुआ आज भी उसी रास्ते गुजरते है । सैकड़ो लोग। टूटे पुल से गुजर रहे ग्रामीण राधे पुत्र रामबरन जा गिरा नदी मे बाल बाल बचा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुल काफ़ी समय पहले टूट चुका था। ग्रामीण उसी रास्ते गुजरते थे। वन टांगिया कंपार्ट नंबर 24 मे जाने का एक मात्र रास्ता है। मोटरसाइकिल सवार टूटे पुल से गिरने पर गंभीर चोट आयी स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज चल रहा है। ग्रामीणो के मदद से रस्सी मे बाधकर मोटरसाइकिल बाहर निकला गया।