दो पक्षो में हुई विवाद को लेकर 13 लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत ।

ठूठीबारी महराजगंज :- ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय व चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर ब्रह्मा कुमार उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम थाना ठूठीबारी द्वारा दिन गुरुवार को चौकी लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर खुर्द में वीडियो बनाने की बात को लेकर दो पक्षो में विवाद व तीव्र तनाव की सूचना को गंभीरता से लेते हुए समय से मौके पर पहुंचकर संक्षेप अपराध कारित होने से बचाने व मौके पर आमादा फ़ौजदारी पर उतारू दोनों पक्षों के कुल 13 नफ़र अभियुगण को शांति व्यवस्था बनाए रखने के वास्ते अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में समय करीब 12 बजे हिरासत में लेकर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का चालान अंतर्गत धारा 151 /107/116 सीआरपीसी मय 116(3)सीआरपीसी में माननीय न्यायालय किया गया । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ब्रह्मा कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर , हेडकांस्टेबल रामभरोस थाना ठूठीबारी, कांस्टेबल अजीत यादव, कांस्टेबल नीतीश यादव, कांस्टेबल रामप्रवेश , कांस्टेबल बेचन यादव आदि रहे ।