पोखरे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत।

पनियरा।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल बड़हरा के भक्सा टोले पर निर्माणाधीन मनरेगा पार्क के पोखरे में रविवार को स्नान कर रहे दो संगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और आगे की कार्रवाई में पनियरा पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जंगल बड़हरा निवासी उमेश जायसवाल की पत्नी अपने दो बच्चियों को साथ लेकर रविवार को शिवचर्चा सुनने भक्सा गांव में गयी थी । दो बच्चियां अन्नया 7 वर्ष और जान्हवी 5 वर्ष ग्राम सभा के टोला भक्सा पर निमार्णाधीन मनरेगा पार्क के पोखरे में नहाने चली गई जहां पोखरे में डूबने से दोनों सगी बहनें गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी संयोग से वहां सिर्फ गांव का एक 12 बर्षिय लडका डूबते हुए देखा । जिसने उनके घर पर जाकर डूबने की बात बताई जब तक परिजन वहां पहुंचे तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी बच्चियों के माता पिता रोते रोते बेहोश हो जा रहे थे। वहीं परिजनों का बुरा हाल है।
गांव वालों ने बताया उमेश जायसवाल नेवासा पर ससुराल में रहते हैं। इनके पास कुल पांच बच्चे में चार बच्चियां व एक बेटा अनमोल जो सबसे छोटा तीन वर्ष का हैं वह भी अपने बहनों की शव को देख कर परिजनों और क्षेत्र में कोहराम है।