पंचायत की जमीन पर दबंगों का अवैध निर्माण, जांच से मचा हड़कंप।
देवरिया। नगर पंचायत मदनपुर के लगभग एक तिहाई भाग पर दबंग भू माफियाओं द्वारा जबरिया क़ब्ज़ा कर लिया गया है, जिस पर पक्का निर्माण भी दबंगों द्वारा करा लिया गया है । सभासद द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद एस डी एम रुद्रपुर मामले का सज्ञान लेते हुए हल्का लेखपाल को जांच का आदेश देते हुए कानूनी कार्यवाही और आख्या देने की बात कही है । बताते चलें कि नगर पंचायत मदनपुर के वार्ड नंबर चार मझवा पौहरिया के सभासद द्वारा शिकायत करने के बाद लेखापाल द्वारा खलिहान और बंजर जमीनों पर कब्जा कर अवैध निर्माण पर जांच कर चेतावनी दी गई। जांच के दौरान लेखपाल द्वारा संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर किसी भी कब्जेदार द्वारा कोई प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका। जबकि अवैध निर्माणों व कब्जे के चलते दर्जनों घरों के रास्ते अवरुद्ध है तथा सरकारी रास्तो के निर्माण मे भी कब्जेदारो द्वारा अवरोध पैदा किया जा रहा है। रास्ते में नाद और खूँटा लगाकर जबरिया रास्ते रोके गए है जिसके चलते आवागमन बाधित है। अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों मे रोष व्याप्त है, लोग कानूनी कार्यवाही के इन्तज़ार मे आस लगाए हैं कि कब दबंग भू माफियाओं से कब्जा हटेगा और विकास की रफ़्तार बढ़ेगी।