राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रमाण पत्र पाकर छात्रों के खिले चेहरे

कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर चार में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में नगर आकांक्षी योजना के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस पर नगर में स्थित विद्यालयों के छात्र छात्राओं के खेल-कुद प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करने बच्चों को मुख्य अतिथि चेयरमैन नवरंग सिंह द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा नगर आकांक्षी योजना के तहत खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल कुद प्रतियोगिता के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरण कर बच्चों को प्रोत्साहित किया जायेगा। तथा छात्र-छात्राओं के शिक्षा के लिए जरुरी संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा।
विशिष्ट अतिथि वार्ड सभासद प्रिंस जायसवाल ने कहा कि बच्चों के शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। जो शारीरिक विकास
में सहायक होता है। प्रमाण पत्र मिलने से मनोबल बढ़ता है।
इस अवसर पर सीएम अर्बन फेलो मुकेश प्रसाद,सभासद प्रिंस जायसवाल, रविन्द्र सैनी, मानवेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक अभय प्रताप सिंह ,संजय कुमार मिश्र,रवि प्रकाश, यशपाल कुमार,मनोज कुमार, संगीता वर्मा
श्रीराम कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, भुपेंद्र राव आदि मौजूद रहे।