महराजगंजउत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ।

महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में लोक निर्माण द्वारा सड़को के निमार्ण व मरम्मत कार्य, कृषि विभाग की किसान सम्मान निधि,सफल बीमा, विधुत कनेक्शन व बिजली बिल बकाया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा संचारी रोग नियंत्रण हेतु हर घर पर दस्तक, व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यो में त्वरित कार्रवाई, प्रधानमंत्री सड़क निर्माण, खाद्य रसद एवं वितरण तथा उचित दर विक्रेताओं की दुकान आवंटन,खादी ग्रामोद्योग द्वारा स्वरोजगार तथा सुविधाएं उपलब्ध कराना,जिला पंचायत राज द्वारा सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन का निर्माण,साफ सफाई, कन्या सुमंगला तथा सामुहिक विवाह योजनांतर्गत लाभार्थियों की भुगतान सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आर ई एस अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि ग्रामीण सड़को का निर्माण में मानक व सुरक्षित कार्य कराये जाय जिससे सड़क बजबूत हो,अगर मानक में अनियमितता पायी जाय तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाय। कन्या सुमंगला में 483 आवेदनों की सत्यापन लम्बित होने पर सीडीओ द्वारा निर्देश दिया कि ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द सत्यापन कराया जाय। खाद्य एवं रसद की दुकान आवंटन की 20 प्रस्ताव में 12 दुकानो का आवंटन किया जा चुका है। 08 पर कार्रवाई की जा रही है।बैठक में जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय,पीडी रामदरश चौधरी,डीएसटीओ अजय कुमार श्रीवास्तव,कृषि अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}