ट्रेनिंग से लौटे युवक का लोगों ने किया स्वागत।
महराजगंज । फरेंदा क्षेत्र के ग्रामसभा गोपलापुर मे एक और युवक का चयन सीमा सुरक्षा बल में हुआ । ट्रेनिंग के बाद गांव लौटने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों व भारत माता की जय घोष के साथ स्वागत किया। पूरे गांव के लोग एकत्रित होकर आयोजन में शामिल हुए। गांव के हर युवाओं का आर्मी में जाना जुनून बन गया है । मुख्यरूप से उपस्थित रहें जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजदेव यादव व जय भारतने कहा की प्रतिभा संसाधन और सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। अगर मन में सच्ची लगन, कड़ी मेहनत एवं दृढ़ निश्चय के साथ कुछ कर दिखाने की तमन्ना हो तो सफलता खुद-ब-खुद उसकी कदम चूमती है।आनंद नगर क्षेत्र के गोपलापुर ग्रामसभा के 18 वर्षीय रामबचन चौरसिया पुत्र रामवृक्ष चौरसिया ने बताया की लक्ष्य के प्रति दृढ़ इच्छा शक्ति एवं परिजनों के सहयोग के परिणाम स्वरूप मैं यह मुकाम हासिल करने में सफल रहा। माँ समय माता जंगल बटालियन के सभी ट्रेनिंग व रनिंग करने वाले आसपास के गांवों के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शैक्षणिक काल में ही लक्ष्य निर्धारित करने से सफलता कदम चूमेगी।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पप्पु यादव, शिवम जायसवाल ,नवीन सोनकर ,कृष्ण मोहन,राम प्रताप ,कलेश चौरसिया यदि लोग मौजूद रहें ।