सरकार की योजनाएं जन – जन तक पहुंचा रही सरकार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री – पंकज चौधरी

महराजगंज । विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा दुर्गापुर लेहड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि मोदी गारंटी स्कीम के तहत निराश्रित पेंशन योजना,उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड समेत अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है।
विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपने अपने स्टॉल लगा कर जनता की समस्याओ का निदान कर रहे थे।
पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने मोदी व योगी सरकार की योजनाओ पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा केंद्र में मोदी सरकार राज्य में योगी सरकार निरंतर विकास का कार्य कर रही है ।इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ भाजपा पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह,शिवेंद्र चौधरी ,पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ,नगर अध्यक्ष बृजमनगंज राकेश जयसवाल,अरुण शुक्ला, विवेका पाण्ड्ये ,शैलेश पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वर्तमान जिला पंचायत सदस्य, बीडीओ सच्चिदानंद शुक्ला एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, एडीओ आईएसबी अमरेंद्र प्रताप सिंह,एपीओ शिव प्रकाश सिंह,सचिव सुरेश कुमार,सफाई कर्मचारी मातादीन शुक्ला ,धनेश्वर पाण्डेय, सर्वोत्तम पांडे ,अशोक पाल,राजेंद्र,अजय कुमार ,रोजगार सेवक,आंगनवाड़ी,आशा सहित तमाम कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।