जोगी के वेश में घूम रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ा
देवरिया लार।गेरुआ रंग की कमीज। गेरुआ रंग की लुंगी। बदन पर रामनामा। सिर पर केसरिया पगड़ी। चेहरे पर दाढ़ी। कंधे पर वाद्य यंत्र सारंगी। कुल मिलाकर देखने में हिंदू लगने वाले ऐसे बहुत से युवक लार थाना क्षेत्र के कई गांवों में भिक्षाटन करते नजर आते हैं।रविवार को ऐसा ही एक युवक जब लार थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में भिक्षाटन करने पहुंचा तो कुछ सनातनी लोगों को संदेह हुआ। जोगी का वेष धारण करके फेरी लगा रहे युवक पर शक होने पर जब ग्रामीणों ने पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है? तो पहले इसने गोलू बताया। फिर सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम सिराज बताया। अपना गांव जोगिया मधुबन जिला (मऊ) बताया।ऐसे कई युवक किसी गांव में ठहर जाते हैं और रात दिन फेरी लगाते है। एक सप्ताह की फेरी लगाने के बाद घरों से वस्त्र, अन्न और पैसे मांगते हैं। लोगों को संदेह है कि ये लोग गांव में रेकी करते होंगे और सहयोगियों से कुछ गलत कार्य भी कराते होंगे।प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करें।