महराजगंजउत्तर प्रदेश
जेब से पैसा निकालने को लेकर मारपीट, केस दर्ज।
प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट
परतावल।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा उर्फ मुड़कटिया में मंगलवार की रात करीब 10 बजे जेब से पैसा निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।अरविंद ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि मेरे ही ग्राम सभा निवासी केशव ने घर में घुसकर 23 सौ रुपये घर मे रखे पेंट से निकाल लिया।केशव को बाहर निकलता देख मैंने पूछा घर मे क्या कर रहे थे तो केशव आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया जिसमें राधिका(28 वर्ष)शैलेश(35), गणेश,अरविंद(40)को मारपीट के दौरान चोटें आईं हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।