जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा गोद लिये गये गाँव में आस्था संस्था द्वारा दी गई पोषण पोटली ।

महराजगंज। ग्राम सभा पिपराकाजी, ब्लाक निचलौल में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गोद लिये गये गाँव में आस्था संस्था द्वारा गम्भीर कुपोषित एवम् अल्प कुपोषित 12 बच्चों एवं गर्भवती महिलाए को पोषण पोटली चना, गुड, छहाडा, सोयाबीन, राजमा दिया गया।संस्था द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं को और अन्य ग्रामीणों को पोषण स्तर मे सुधार एवं साफ-सफाई के बारे में बताया गया। संस्था ने महिलाओं को सही पोषणयुक्त व सुलभ भोजन के बारे में जागृत किया। मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने कहा कि राज्यपाल ने जनपद आगमन के दौरान अधिकारियों को गाँव गोद लेने के लिए प्रेरित किया था। जिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में इस गाँव मे मेरी कोई भी आवश्यकता है। तो मैं हर तरह की मदद के लिए हमेशा तैयार हूँ। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक विभाग के रूप में हम सबको मिलकर काम करना है। और बच्चों व गर्भवती महिलाओं में कुपोषण की समस्या को समाप्त करना है। इसके अलावा हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम गाँव को विभाग की सभी योजनाओं से शत-प्रतिशत संतृप्त करें। साथ ही लोगों को अन्य योजनाओं के लाभ लेने भी उन्हीं सभी संभव सहायता दें। उन्होंने ग्राम प्रधान से कायाकल्प के तहत केंद्र की मरम्मत का भी अनुरोध किया।संस्था की निदेशक शालिनी अग्रवाल ने कहा कि संस्था पिछले 20 वर्षों से कुपोषण दूर करने की दिशा में कार्य कर रही है। मैं संस्था की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, गर्भवती महिलाओं व माताओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि संस्था आगे भी आप लोगों के साथ मिलकर कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर आगनवाडी कार्यकत्री यशोदा सुभद्रा, शोभा, अमरावती व ग्राम-प्रधान उपस्थित रहे।
