जहरीले जंतु के काटने से युवक की मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
नौतनवा विकास खंड अंतर्गत महदेईया में बीती रात जहरीले जंतु के काटने से एक युवक की मृत्यु हो गई।परिजनों को सूचना पर मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार दिन बुधवार की रात्रि संतोष पुत्र पारस उम्र 31 निवासी महदेईया शौच करने गया हुआ था। इसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने डस लिया।परिजन आनन फानन युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले गए जहां डाक्टरों ने स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जा जाने के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया।स्वजनों की माने तो किसी जहरीले सांप ने डस लिया था। मृतक का एक पुत्र उम्र 10 साल व दो लड़कियां क्रमश 7 व 3 साल की है वही असामयिक निधन से पत्नी संजू का रो रो कर बुरा हाल है।स्वजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर प्रसाद ने बताया की शव को पोस्टमॉर्टम हेतु जिला अस्पताल भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का वास्तविक पता चल पाएगा।
