नपं बृजमनगंज को नगरीय विद्युत आपूर्ति मिलने पर नपं अध्यक्ष राकेश जयसवाल ने विद्युत विभाग का जताया आभार

बृजमनगंज । विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज फीडर को विद्युत आपूर्ति मिलना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार यूपी एसएलडीसी लिमिटेड अधीक्षण अभियंता प्रणाली नियंत्रण के द्वारा पत्र जारी कर प्रबंधक निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के आदेश के क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए बृजमनगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज को 21:30 घंटे विद्युत आपूर्ति देने की अनुमति दी गई। नगर पंचायत बृजमनगंज को नगरीय विद्युत आपूर्ति मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय व अवर अभियंता सुशील कुमार त्रिपाठी को मिष्ठान खिला कर आभार व्यक्त किया। अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार नगर पंचायत बृजमनगंज को नगरीय विद्युत आपूर्ति 21:30 घंटे दी जाएगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्व की भांति 18 घंटे विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
सौरभ जायसवाल की रिपोर्ट