सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 11 मामले मौके पर एक का निस्तारण।

महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील निचलौल में पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ के साथ जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 11 मामले पेश आये।, जिसमे 01 मामले को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश होने वाले प्रत्येक मामले को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका निस्तारण नियमानुसार व समयान्तर्गत करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन मामलों में आवश्यकता हो, उनमें टीम गठित करते हुए कार्यवाही करें। समाधान दिवस के उपरांत जिला जज सत्यप्रकाश तिवारी के साथ दोनों अधिकारियों ने ग्रामीण न्यायालय निचलौल का भी अवलोकन किया और न्यायालय के सुचारू ढंग से कार्य करने हेतु आवश्यक सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। समाधान दिवस में एसडीएम निचलौल मुकेश सिंह, सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार वाचस्पति सिंह सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।