जौनपुरउत्तर प्रदेश
खराद की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

जुबैर अहमद की रिपोर्ट
जौनपुर।नगर में बीती रात्रि चोरों ने दीदारगंज मार्ग पर एक दुकान को निशाना बनाते हुए गल्ले में रखे क़रीब तीस हज़ार उड़ा दिया । पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
बस स्टैंड के पास अशोक कुमार विश्वकर्मा की खराद की दुकान है । रोज़ की भांति वह दुकान का शटर खोला तो भौचक हो गए । देखा कि गल्ले की पेटी में रखे कागज़ात को इधर उधर बिखरे हुए मिला । उनके मुताबिक़ पेटी में रखे क़रीब तीस हजार नक़दी को चोरों ने उड़ा दिया । आशंका जताई जा रही है चोर रोशन दान के सहारे घटना को अंजाम दिया । भुगतभोगी ने थाने में तहरीर दिया है । पुलिस पिकेट से महज तीन सौ दूरी पर चोरी की घटना से पुलिस के पेट्रोलिंग पर सवाल उठना लाज़िमी है ।