कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बने आर्यन बाबू

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। कांग्रेस कमेटी के पिछड़ी विभाग के जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के उपरांत पडरौना आगमन पर पडरौना नगर के पी डी मॉल चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों के द्वारा आर्यन बाबु को माला पहनाकर स्वागत किया गया आर्यन बाबू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा आदरणीय राहुल गांधी प्रियंका गांधी अजय कुमार लल्लू एवं जिला अध्यक्ष मनोज सिंह को धन्यवाद अर्पित किया। उन्होने मुझ जैसे कार्यकर्ता पर विश्वास जताया है। मैं तन मन धन से समर्पित होकर कांग्रेस पार्टी की सेवा करूंगा क्योंकि वर्तमान में कांग्रेस की सेवा मतलब देश की सेवा है और देश बचाने की इस लड़ाई में मोहब्बत का पैगाम पहुंचाने के लिए सभी नौजवान राहुल गांधी के साथ खड़े हैं। इस मौके पर पडरौना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद जहीरूद्दीन ने कहा की कांग्रेस पार्टी युवाओं को नेतृत्व प्रदान कर रही है और देश के भविष्य युवाओं के कंधों पर है नौजवान राहुल गांधी जी के साथ जुड़ रहा है आर्यन भाई को बधाई के साथ भविष्य की शुभकामनाएं इस अवसर पर पूर्व चुनाव प्रभारी अनिल यादव प्रदेश महासचिव आदर्श यादव अनु आजाद अंकुर बाबू राजा बाबू जहान शेख शानू अंसारी आदिल दुबे शिवम जयसवाल जितेंद्र श्रीवास्तव इरफान अली शहादत अली शाह नवाज अली मनीष गुप्ता टीपू सुल्तान गोविंद यादव मंजूर अली सिराज अली प्रिंस कुमार रमजान अली मुन्ना खान परवेज अली रिंकू खान शाकिर अली विवेक गुप्ता विवेक चौधरी आदि सहित सैकड़ों लोग ने माला पहनाकर आर्यन उर्फ परवेज अली को बधाई और शुभकामनाएं