महराजगंजउत्तर प्रदेश

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं को बांटे गए उपहार।

नौतनवा। विकास खण्ड परिसर स्थित सभागार में शनिवार की अपराह्न महिला कल्याण विभाग के संयोजन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया व विशिष्ठ अतिथि पीडी रामदरश, बीडीओ राहुल सागर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांतप्रकाश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि कन्या के जन्म पर परिवार में उत्साह की भावना हो इसी के मद्देनजर शासन द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन का मुख्य उद्देश्य यह है। कि कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं है। कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है।सभी से आह्वान किया कि बेटियों को बोझ न समझें। लड़का-लड़की में समानता का व्यवहार करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंसन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड एवं सामान्य के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के बारे में महिलाओ को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान 0-20 दिवस की कुल 25 नवजात बालिकाओं को बेबी किट, फीडिंग बोतल व पैंपर्स आदि वितरित किया गया। जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा एनीमिया से होने वाले नुकसान व संतुलित आहार एवं कंगारू मदर केयर, हैंडवाश के बारे में जानकारी दी।इस दौरान प्रोबेशन कार्यालय से संतोष उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार महिला शक्ति केंद्र,महिला कल्याण, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता प्रियंका सिंह, वन स्टाप सेंटर परामर्श दाता सुबोधनाथ यादव, फार्मासिस्ट धर्मेंद्र शाही,एडीओ महेंद्र पाल, चाइल्ड लाइन नौतनवां से दीपक कुमार, संगिनी उषा, नीलम, कौशिल्या एवं आशा रम्भावती देवी, मोहिनी, बबिता, शकुंतला, रोजिदा खातून, नबीबुन, लक्ष्मी समेत अन्य महिलाए मौजुद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}