जौनपुरउत्तर प्रदेश

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ नामाकंन, किसी को झाडू तो किसी को मिला फावड़ा चुनाव चिन्ह।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं भारी गहमा गहमी के बीच नामाकंन प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। पर्चा दाखिले के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी एलाट किया गया। जिसमें किसी को झाडू तो किसी फावड़ा, किसी को जग व गिलास चुनाव चिन्ह मिला है। मतदान तीन सितम्बर को बीआरपी इण्टर कालेज में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसके बाद मतगणना होगी। इस चुनाव में कुल दो हजार 336 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेगें।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा जौनपुर के द्विवार्षिक चुनाव हेतु लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन संघ भवन जौनपुर पर संघ चुनाव अधिकारी राम दरस यादव प्रयागराज, शिवप्रकाश प्रयागराज के द्वारा नामांकन संपन्न कराया गया। नामांकन पांच पदों पर कराया गया।जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर संजय कुमार जिनको चुनाव चिन्ह झाड़ू तथा विपिन कुमार यादव को चुनाव चिन्ह फावड़ा तथा जिला मंत्री पद पर 3 लोगों ने नामांकन किया जिसमें शिवकुमार यादव को चुनाव चिन्ह इमली, चंद्रप्रकाश सिंह को चुनाव चिन्ह आम, केसरी ने अपना पर्चा वापस ले लिया।जिला कोषाध्यक्ष पद पर हीरालाल भारती जिनको चुनाव चिन्ह ट्रक तथा प्रेमलाल गौतम जिनको चुनाव चिन्ह कार तथा जिला संगठन मंत्री पद पर सर्वेश कुमार मौर्य को चुनाव चिन्ह जग तथा श्रीमती रीना सिंह को चुनाव चिन्ह गिलास, जिला संप्रेक्षक पद पर पंकज यादव जिनको चुनाव चिन्ह कुर्सी तथा रामलवट यादव को चुनाव चिन्ह चारपाई आवंटित किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर शांतिपूर्वक नामांकन संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।मतदान तीन सितम्बर को बीआरपी इण्टर कालेज में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसके बाद मतगणना होगी। इस चुनाव में कुल दो हजार 336 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}