447 बोरी चावल के साथ ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार।

सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई।पुलिस एवं एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से कोल्हुई थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ट्रक पर लोड 447 बोरी चावल के साथ ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार होने का मामला प्रकाश में है। कस्टम अधिनियमतहत अग्रिम कार्यवाई में लगी हुई है।जानकारी के अनुसार रविवार रात तीन बजे एसएसबी खैरा घाट और थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव की संयुक्त टीम ने तस्करी रोकथाम के लिए गस्त अभियान के दौरान बार्डर क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बुड़वा घाट के पास तस्करी हेतु ले जाते हुए एक ट्रक देखा गया । जिसको रोककर चेकिंग की गई उसपर लोड 447 बोरी चावल लोड था। पुलिस और एसएसबी ने तत्काल ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर रमेशचंद यादव निवासी ग्राम ढोढया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर लिया । वाहन एवं चावल को कब्जे में लेकर कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चावल सहित ट्रक को कस्टम विभाग नौतनवां को भेजा गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया कि तस्करी को रोकने के लिए रविवार रात बार्डर क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान बुड़वा घाट के पास से एक ट्रक पर लदा 447 बोरी चावल पकड़कर कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चावल सहित ट्रक कस्टम नौतनवां को सुपुर्द कर दिया गया है।