क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्या को लेकर किया बैठक ।

बृजमनगंज।क्षेत्र पंचायत की समस्या को लेकर गुरुवार को कोल्हुई में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से राममिलन जायसवाल, विवेक चौहान, पुजारी लोधी, समेत भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित हुए। इस दौरान बीडीसी सदस्यों को बल देने के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रेमशंकर पाण्डेय भी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए पांडेय ने कहा कि बृजमनगंज ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने उन्होंने ब्लाक प्रमुख आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमुख की मेहरबानी से बीडीसी का कार्य कोई और करा रहा है। जिससे क्षेत्र पंचायत सदस्य को ठेस पहुंच रही है। आखिर विकास के नाम ही सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य को जनता ने चुनाव जिताया है। अब उनके हिस्से का कार्य कोई और करा रहा है।क्षेत्र पंचायत सदस्य विवेक चौहान ने कहा कि शिलान्यास पर बीडीसी का नाम और काम प्रमुख या कोई और करा रहा है। इसके साथ उन्होंने मांग किया कि सभी सदस्यों को सम्मान मिले, और काम मिले जिससे क्षेत्र में सदस्यो का सम्मान बचा रहे।परशुराम पाल ने कहा कि आज हम संगठन बनाने के लिए इकट्ठे हुए है। ढाई वर्ष बीत गए लेकिन ना तो सभी को कोई कार्य मिला यहां तक कि बैठक हुई जिसमें मानदेय तक नही मिला। इस दौरान अधिक संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।