कुशीनगरउत्तर प्रदेश

सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए त्यौहार थाना अध्यक्ष कुबेरस्थान

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर।आगामी मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कुबेरस्थान थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में क्षेत्र के ताजियेदारों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमे सभी वर्गों के लोगों ने एक दूसरे से शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की।

बैठक को संबोधित करते हुए एसओ ने कहा कि हर त्यौहार आपसी मेल मुहब्बत व भाईचारे का पैगाम देते हैं। हम सभी मिलजुलकर एक दूसरे के त्योहार को खुशी से मनायें और आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए शांति एवं सौहार्द का परिचय दें। झूठी अफवाहें फैलाकर शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों से हमे बचने की जरूरत है। शांति व्यवस्था में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। ताजियों का निर्माण शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही होंगे और सभी ताजिये अपने परंपरागत रास्ते से ही जायेंगे।इस अवसर पर एसएसआई रामचंद्र यादव, एसआई दीनानाथ, शमशेर यादव, ग्रामप्रधान ईश्वर शरण यादव, सुरेंद्र गया, दरोगा अंसारी, मजीद अंसारी, शोऐब आलम, मुस्लिम अंसारी, श्रीप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डे,बबलू, संदीप यादव आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}