सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सारथी वाहन।
जनसंख्या स्थिरीकरण के तहत पखवाड़े के तहत सेवा प्रदायगी पखवाड़ा शुरू ।

महराजगंज।जिले में 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता के दूसरे चरण में सेवा प्रदायगी पखवाड़ा शुरू किया गया। इस अवसर पर सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने फीता काटकर पखवाड़े का शुभारंभ किया तथा परिवार नियोजन के प्रति जन समुदाय को जागरूक करने के लिए हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन को रवाना किया। यह सारथी वाहन गांव गांव जाएगा तथा लोगों को परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। विधायक ने लाभार्थियों को बाॅसकेट आफ च्वाइस के आधार पर शगुन किट एवं अन्य अस्थायी साधनों को उपलब्ध कराया। साथ ही जन समुदाय से अपील की है कि वह अपने जीवन में खुशहाली लाने के लिए छोटा परिवार रखें।
एसीएमओ आरसीएच डॉ राकेश कुमार ने योग्य दंपति को परिवार नियोजन के लिए ‘ बॉस्केट ऑफ च्वाइस ‘ के बारे में विस्तार से बताया। बाॅस्केटं आफ च्वाइस में परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थायी साधन कापर टी, माला-एन, छाया टेबलेट, पीपीआईयूसीडी, शगुन किट रखे गए होते है। लाभार्थी अपने पसंद की साधन चुन लेती हैं। वहीं पर योग्य दंपति को यह संदेश दिया कि दो बच्चों के जन्म के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखना चाहिए। जिनका परिवार पूरा हो चुका है उनको स्थायी सेवा पुरुष या महिला नसबंदी की सेवा लेनी चाहिए।
डिप्टी सीएमओ डाॅ.वीर विक्रम सिंह ने बताया कि 11 जुलाई से शुरू सेवा प्रदायगी चरण 24 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान लाभार्थियों को अस्थायी साधनों को उपलब्ध कराने के साथ साथ स्थायी साधन तथा परिवार पूरे कर चुके दंपति में से किसी एक को नसबंदी की भी सेवा प्रदान की जाएगी। नसबंदी की सेवा दिलवाने के लिए आशा व एएनएम द्वारा लाभार्थी को नसबंदी के निर्धारित सेवा दिवस की तिथि और स्थान के बारे में भी बताया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.केपी सिंह, डीपीएम नीरज सिंह, परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, ब्लाॅक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर लवली वर्मा, आदित्य सिंह, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, और फिरोज प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।
—-
परिवार नियोजन के लिए कर रहीं प्रेरित
परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम चरण में पात्र दंपति से सम्पर्क कर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही प्रोत्साहन राशि के बारे में भी बताया गया है । पुरुष नसबंदी कराने पर 3000 रुपये तथा महिला नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को 2000 रुपये दिए जाते हैं, जबकि अंतरा इन्जेक्शन लगवाने वाली महिला को 100 रुपये प्रति डोज की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
—-
वर्ष 2022 में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की उपलब्धि
पुरुष नसबंदी-12
महिला नसबंदी-89
अंतरा इन्जेक्शन-1838
पीपीआईयूसीडी-579
आईयूसीडी-506