कुशीनगरउत्तर प्रदेश

शिक्षक की भूमिका में एक मिशाल थे जोरा सिंह: देवानंद दूबे।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर। हाटा विकास खण्ड के अहिरौली राय न्याय पंचायत के शिक्षकों के द्वारा गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय नंदन छपरा पर यहां के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वर्गीय जोरा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि एक कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवानंद दुबे के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। तथा उनके याद में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को कापी पेंसिल वितरण किया गया। शिक्षक नेता देवानंद दूबे वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व०जोरा सिंह एक सच्चे शिक्षक, समाजसेवी, व गरीब लोगों के सुख दु:ख के साथी थे सबको हर समय मदद करने के लिए तैयार रहने वाले सभी क्षेत्र की जानकारी रखने वाले थे। उनका जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई कभी भी नहीं की जा सकती है। आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं इस अवसर पर सभी शिक्षक उनके साथ बिताए हुए समय को याद कर भावुक हो गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को कापी पेंसिल वितरण किया गया कार्यक्रम को शिक्षक बिपिन सिंह समाजिक कार्यकर्ता जावेद खान सरवर आलम डिम्पल पांडेय मोहसिन उर्फ बुलेट अंजू बर्नवाल आदि ने उनके जीवन शैली पर प्रकाश डाला इस अवसर पर , धीरज मिश्रा, सुमित राय, रितेश सिंह, मुरली मनोहर, राजीव सिंह प्रवीण सिंह, नसरूदीन समेत काफी संख्या में शिक्षक, ग्रामवासी व बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}