कुशीनगरउत्तर प्रदेश

शादी विवाह पुरस्कार योजना हेतु दिव्यांगजन करें आवेदन

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अन्तर्गत निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के स्तर से जनपद कुशीनगर हेतु 38 का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रचार-प्रसार कराकर पात्र दिव्यांग दम्पत्तियों का दिव्यांग शादी प्रोत्साहन अनुदान योजनान्तर्गत आवेदन http://divyangjan.upsdc.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन कराकर माह जुलाई में 40 प्रतिशत माह अगस्त में 70 प्रतिशत तथा माह सितम्बर मे 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्तियों को शादी करने पर युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू० 15000/- युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू० 20000/- एवं युवक एवं युवती दोनों के दिव्यांग होने पर रू० 35000/- पुरस्कार अनुदान प्रदान किया जाता है। अभिलेखों के साथ http://divyangjan.upsdc.gov.in ऑनलाइन किया जाएगा । यह पुरस्कार विगत वर्ष सम्पन्न हुई शादी तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में सम्पन्न हुई शादी को देय है (01.04.2022 से 31.03.2023 के मध्य शादी सम्पन्न हुई हो)
उन्होंने पात्रता के सम्बन्ध में बताया कि आवेदक का दिव्यांगता प्रदर्शित संयुक्त नवीनतम् दो फोटो । दम्पत्ति का आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो । सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र ।
विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र निबन्धन कार्यालय द्वारा निर्गत आवश्यक नहीं है) विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र न होने की दशा में शादी का कार्ड एवं विवाह अनुबन्ध पत्र रू० 100 / के स्टाम्प पेपर पर । दम्पत्ति का अधिवास प्रमाण पत्र । दम्पत्ति का आधार कार्ड । दम्पत्ति की आय एवं जाति प्रमाण पत्र । राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता के पासबुक की छाया प्रति।उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजना के अन्तर्गत जनपद में 38 दम्पत्तियों का लक्ष्य प्राप्त है, परन्तु अभी तक मात्र 03 दम्पत्तियों का ही ऑनलाइन आवेदन हुआ है। इस योजना की समीक्षा शासन में उच्च स्तर पर की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजना के पात्र अवशेष दिव्यांगजन जिनका विवाह 01 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 के मध्य हुआ हो, के आवेदन पत्र समस्त औपचारिकता पूर्ण कराकर 15 दिवस के अन्दर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कुशीनगर को आनलाइन प्रेषित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}