शांति सद्भावना मन्च की बैठक सम्पन्न

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।किसी भी व्यक्ति के जीवन में निखार तब आता है जब वह मानवीय मूल्यों को समझता है और अपनी, परिवार व देश की उन्नति के लिए नैतिक रूप से सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करता है तभी सहयोग, प्रेम व विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।उक्त बातें नपाप कुशीनगर के वार्ड संख्या 22 महन्थ अवैद्यनाथ नगर डुमरी में भारतीय सामाजिक संस्थान नई दिल्ली, शांति सद्भावना मंच द्वारा गठित नागरिक मंच की श्री दुर्गा जी इंटर कालेज, सिसवा – महन्थ में हुई बैठक को सबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोबर्द्धन प्रसाद गोंड ने कही। प्रबन्धक महेश पासवान ने शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा की। जोनल ट्रेनर कुशीनगर संजय सिंह ने मानव अधिकारों पर चर्चा की। कहा कि देश का कानून ही हमारा संविधान है। जिसके बारे में हमें जानना होगा। प्रस्तावना संविधान की चाबी है। सभासद विजेंद्र प्रताप सिंह, बीपीजी छात्र संघ कुशीनगर के पूर्व महामंत्री अशोक सिंह ने अपने विचार रखे। इस क्रम में महिला अधिकार, बाल अधिकार, बाल श्रम, काम के अधिकार, रोजगार पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उदित कुमार वर्मा, राजेश कुमार गौतम, अजय कुमार, रमेश प्रसाद, राम नक्षत्र यादव, शुभनरायन यादव, हरिश्चन्द्र कुशवाहा, मौलवी अंसारी, प्रांशु, माधुरी सहित अन्य उपस्थित रहे।
