पराली जलाने को लेकर सरकार सख्त , कास्तकारों पर हुई कार्रवाई ।

महराजगंज । प्रदेश सरकार व शासन माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशानुसार काश्तकार को सरकार के नियम का न पालन करने खरीफ मौसम में फसलों के अवशेष जलाए जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की प्रभावी रोकथाम के क्रम में शनिवार को तहसील फरेन्दा स्थित बारगाह में 34 किसानों द्वारा पराली जलाने की घटना प्रकाश में आई ।जिसको संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार ने उनके विरुद्ध तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई के क्रम में माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम की धारा 24 व 26 के अंतर्गत काश्तकार चंद्रभान पुत्र अदालत के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। व रमजान पुत्र सलामत, विनोद पुत्र बेचू ,भोले पुत्र मनोहर आदि पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति हेतु 2500 प्रतिकार अधिरोपित कर नोटिस जारी की गई । तथा तहसील क्षेत्र अंतर्गत परली अवशेष ना जलाने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम में लेखपाल द्वारा ग्राम चौपाल ,डुग्गी मुनादी कराई गई। तहसील सभागार में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित कर पराली प्रबंधन पर निर्देश जारी किए गए तथा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित दुर्गा प्रतिमा व बाजारों में लाउड स्पीकरों से इस विषय पर जनता को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। सरकार की सक्त निर्देशों के बाद भी कुछ किसान मनमानी कर रहे हैं । जिसके खिलाफ सरकार सक्त कदम उठाकर ठोस कार्रवाई कर रही है ।