माइनर का सफाई कार्य शुरू,किसानों में खुशी की लहर।

प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट
परतावल।विकास खंड परतावल के लक्ष्मीपुर जरलहिया से अंधया माइनर नहर कूड़ा करकट से पट गया था माइनर में पानी का बहाव नही हो पा रहा था जिसके कारण क्षेत्र के हजारों किसानों की फसल बर्बाद हो रही थी। पानी ना मिलने के कारण धान का रोपा सुख गया था। क्षेत्र के किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।इन समस्याओं को देखते हुए समाज सेवी एवम भाजपा नेता अनिल यादव व पत्रकार प्रदीप चौधरी ने भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह से मिलकर समस्याओं को अवगत कराया मौके पर ही ज़िलेदार और एक्सीएन से विधायक ने टेलीफोन पर बात कर जल्द से जल्द सफाई कराने को कहा तत्पश्चात अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए नहर की सफाई कल दिन मंगलवार से शुरू करा दी और किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।अपको बताते चलें कि अंधया माइनर से क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के किसानों को इस माइनर से खेतों में सिंचाई होती है माइनर के साफ हो जाने से अब किसानों को समय-समय पर खेत की सिंचाई होती रहेगी। क्षेत्र के किसान विनय यादव,दीपक प्रसाद,शैलेष मौर्या,लाल बहादुर मौर्या, रामकेवल प्रसाद,मोती यादव,मुराली निषाद, धर्मेंद्र मौर्या,मुख्तार खान,श्रीचंद कन्नौजिया,महंगू साहनी,बृजलाल कन्नौजिया,शाहिद खान,संतोष मौर्या,सहित तमाम लोगों ने सराहना की।