जौनपुरउत्तर प्रदेश

मड़ियाहूं आत्महत्या काण्ड के दोनो आरोपी गिरफ्तार, पांच लोगो की गयी थी जान।

जुबैर अहमद की रिपोर्ट 

जौनपुर। एक युवक द्वारा पत्नी, तीन बच्चो को मौत की नींद सुलाकर खुद फांसी लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर व सुसाइड नोट के अधार पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
मालूम हो कि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव के निवासी नागेश विश्वकर्मा ने मंगलवार की रात में पहले अपनी पत्नी राधिका विश्वकर्मा, पुत्री निकिता, आयुषी व पुत्र आर्दश की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दिया था। बुधवार की सुबह इस ह्दयविदारक घटना की जानकारी परिजनो समेत गांव वालो को हुई तो कोहराम मच गया। सूचना पर एसपी डा0 अजयपाल शर्मा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। मौके से एक कापी लिखा नागेश का सुसाइड नोट मिला था।पुलिस को भाई त्रिभुवन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 प्रेमशकंर विश्वकर्मा निवासी ग्राम जयरामपुर थाना मडियाहूँ द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगण 1- शिव आसरे सिंह उर्फ भोनु सिह पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद निवासी ग्राम ककोरी थाना जलालपुर जौनपुर, 2- भानु प्रताप विश्वकर्मा उर्फ हुक्का पुत्र स्व0 वंशराज विश्वकर्मा निवासी सलारपुर पो0 बुजुर्गा थाना नेवढिया जिला जौनपुर द्वारा उसके भाई नागेश से नौकरी दिलाने के नाम से पैसा लेकर नौकरी न दिलवाने तथा पैसा वापस मांगने पर पैसे वापस न करने के कारण अवसाद में आकर उसके भाई मृतक नागेश ने अपनी पत्नी राधिका, पुत्री निकिता, आयुशी, पुत्र आदर्श की हत्या करके खुद आत्महत्या कर लिये जिसके संबंध में थाना मडियाहूँ पर अभियोग पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर आज सरजू प्रसाद कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककोरी जलालपुर के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}