भाजपाइयों ने सुनी मोदी की मन की बात
नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा प्रधानमंत्री जी की बातों से मिलती है प्रेरणा
सौरभ जयसवाल की रिपोर्ट
बृजमनगंज।,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया गया, जिसे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सुना। उनका यह रेडियो मोबाइल एप पर प्रसारित किया गया। नगर में भी नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल द्वारा अपने कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना गया।
मन की बात पर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कभी राजनीति पर बात नहीं की, उन्होंने हमेशा राष्ट्र की बात की समाज की बात की। ‘मन की बात’ कार्यक्रम से हमें एक दिशा मिलती है। उन्होंने ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में देश में शिक्षा में हो रही बदलवा को भी समझाया।
मौके पर सभासद प्रतिनिधि झिनक विश्वकर्मा, असफाख अहमद,राजू जायसवाल,अशोक जायसवाल उर्फ राजू , लव कुश, बेचन भारती,संतोष गुप्ता,उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री के मन की बात सुनकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे, उन्होंने कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम से उन्हें एक नई ऊर्जा मिलती है।