कुशीनगरउत्तर प्रदेश
बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश 18 जुलाई से

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर में स्नातक (बीए) प्रथम सेमेस्टर में 18 जुलाई 2023, दिन मंगलवार से प्रवेश आरंभ होगा। उक्त जानकारी प्रवेश समिति के संयोजक डॉ गौरव तिवारी ने दी। डॉ गौरव ने कहा कि प्रवेश के पहले दिन इंटरमीडिएट में 72 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए विद्यार्थियों का प्रवेश होगा। प्रवेश हेतु इच्छुक जिन विद्यार्थीयों ने अपना फॉर्म महाविद्यालय में जमा किया है वे अपने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट के अंकपत्र की मूल प्रति, स्थानांतरण प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र की मूल प्रति के साथ महाविद्यालय में 11 बजे से 2 बजे के बीच प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित हों।