पुलिस ने वाहन चेकिंग कर कराया सुरक्षा का एहसास।

आकाश कश्यप की रिपोर्ट
महराजगंज ।ठूठीबारी तिराहे पर कोतवाली पुलिस ने दिन मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग कर कराया सुरक्षा का एहसास । सड़क पर बीना हेलमेट के तीन सवारी , नबालिक बच्चे द्वारा बाइक स्टंट दुर्घटनाओं का सबब बन सकते है । वही ट्रैफिक नियमो को पालन करना नाबालिक बच्चो द्वारा खुलेआम अनदेखा की जा रही है । जानकारी के मुताबिक बतादे की ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने दिन मंगलवार की शाम को ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की मय टीम ने ठूठीबारी पुलिस बूथ तिराहे पर बीना हेलमेट के तीन सवारी नाबालिक स्टंट बाइकर्स को लेकर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाई गई । आए दिनों पुलिस प्रशासन द्वारा चौराहे व स्कूलों में ट्रैफिक नियमो के बारे में बच्चो को जागरूक भी की जा चुकी है । मगर नियमो का पालन करने से बच्चे कतरा रहे है, जो एक बाइक पर बिना हेलमेट के तीन सवारी बैठाकर फर्राटा भर रहे है ।इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण दुबे , उप निरीक्षक लाल मणि दुबेआदि पुलिस मय टीम मौजूद रही ।