नोडल अधिकारी पी. गुरुप्रसाद ने वृक्षारोपण अभियान के तैयारियों की समीक्षा।

महराजगंज। नोडल अधिकारी पी. गुरुप्रसाद ने 21 जुलाई 2023 को चलाये जाने वाले वृक्षारोपण अभियान के तैयारियों की समीक्षा संबंधित विभागों के साथ की। डीएफओ ने बताया कि जनपद में कुल 2832020 पौधे लगाए जाने हैं। जिनके सापेक्ष 2692119 गड्ढों की खुदाई की जा चुकी और 2428311 पौधों की उठान भी विभिन्न विभागों द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पौधों की ऊंचाई लगभग 04 फुट रखी गयी हैं। नोडल अधिकारी महोदय ने सभी लाभार्थियों की सूची को संग्रहित करने और उनको कंट्रोल रूम से कॉलिंग के माध्यम से पौधों की आपूर्ति की स्थिति पता करने का निर्देश दिया। उन्हने विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के माध्यम से स्थलीय सत्यापन हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग सुनिश्चित करें कि वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो। पौधों का उठान और गड्ढों की खुदाई को कल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। ग्राम्य विकास को मनरेगा के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित करने हेतु सभी आईडी को ससमय बनाने के लिए डीसी मनरेगा को निर्देशित किया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, डीएफओ पुष्प कुमार के., एसडीएम महेंद्र प्रताप, पीडी श्री राम आशीष चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।