महराजगंजउत्तर प्रदेश
एक दिन की प्रधानाचार्य बन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जोर

बृजमनगंज।के राम बक्श शांति देवी मार्डन चिल्ड्रेन स्कूल में विद्यालय परिवार द्वारा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा अनन्या जायसवाल को एक दिन का प्रधानाचार्य नियुक्त किया।प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण करने के बाद छात्रा अनन्या जायसवाल ने बताया कि सर्व प्रथम विद्यालय में अनुपस्थित छात्रों के स्वजन को फोन कर उनके विद्यालय न आने के बारे में जानकारी प्राप्त किया। अध्यापकों के साथ बैठक कर प्रतिदिन कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड पर सुविचार लिखने को निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष यादव, ओमप्रकाश यादव, दयानंद मिश्रा, दुर्गेश मौर्या सहित अन्य मौजूद रहे।