निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक।
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक के न्याय पंचायत तुर्कहा के प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों का गुरुवार को औचक निरीक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचक द्वारा किया गया। जिसमें अध्यापकों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचक जय प्रकाश मौर्य ने सुबह 8-20 बजे कम्पोजिट विद्यालय भगवानपुर का निरीक्षण किया विद्यालय में चार अध्यापक तैनात हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार,राजेश प्रसाद स अ, उपस्थित थे,राम प्रवेश यादव से अ,व राजू मौर्य स अ, अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में चालिस बच्चे उपस्थित मिले, प्राथमिक विद्यालय पोखरभिण्डा खास पर 8-40बजे विद्यालय में तीन अध्यापक के सापेक्ष दो उपस्थित मिले एक अध्यापिका साक्षी राय अनुपस्थित मिलीं।एम डी एम मीनू के हिसाब से बन रहा था।
कम्पोजिट विद्यालय चंदर पुर पोखरभिण्डा 9-00 बजे सभी अध्यापक उपस्थित रहे तथा बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पाई गई जिससे अध्यापकों छात्र संख्या बढ़ाने को निर्देशित किया।
कम्पोजिट विद्यालय तुर्कहां में सभी अध्यापक उपस्थित रहे। छात्र संख्या कम होने के कारण अध्यापकों को नियमित आने छात्र संख्या बढ़ाने के लिए गांव में सम्पर्क करने का निर्देश दिया।
लघु माध्यमिक विद्यालय बनकटा का निरीक्षण 10-30 बजे किया गया प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे छात्र संख्या 160 के सापेक्ष मात्र 10 बच्चे उपस्थित मिले।वही प्राथमिक विद्यालय बनकटा की जांच 11बजे किया गया राजेन्द्र शुक्ल, प्रधानाध्यापक,नितेश कुमार राय से अ, यशवंत यादव स अ, सरस्वती राय शिक्षा मित्र, उपस्थित रह,मीनू रोटी सब्जी युक्त दाल बनता मिला, छात्र संख्या 128 के सापेक्ष 83 उपस्थित रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा और अच्छी व्यवस्था, पढ़ाई लिखाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। तथा अनुपस्थित पाए गए अध्यापकों को आन लाइन कर दिया गया।