नवोदय विद्यालय में अंतर वैयक्तिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
महराजगंज। बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरके राय के नेतृत्व में विद्यालय के सभी स्टाफ के साथ अंतर वैयक्तिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य आरके राय ने कहा कि विद्यालय परिसर में रहने वाले समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, कार्यालय कर्मी, मेस कर्मी के साथ-साथ विद्यालय परिसर के हॉस्टल में रहने वाले समस्त छात्र-छात्राओ के साथ सहयोगात्मक भावना,सम्मानपूर्ण व पूर्वाग्रह मुक्त रखते हुए विद्यालय को और आगे बढ़ाने की जरूरत है। जिससे विद्यालय का नाम जिले के साथ-साथ प्रदेश में भी रोशन किया जा सके। विद्यालय परिसर में अंतरवैयक्तक संबंधों को मजबूत करने के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जैसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल कूद वाद विवाद प्रतियोगिता सामाजिक कार्य जैसे कार्य विद्यालय में आयोजित की जाती है। संगोष्ठी के माध्यम से विद्यालय के प्राचार्य आरके राय द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ के अलावा विद्यालय परिसर में स्थित सभी सीनियर कक्षाओं में जाकर अंतरवैक्तिक विषय पर प्रकाश डालें।