नवागत थानाध्यक्ष रामज्ञा सिंह ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान ।

रितेश कुमार की रिपोर्ट
नौतनवा । अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जिले के तेज तर्रार नवागत थानाध्यक्ष रामज्ञा सिंह ने कस्बे के गांधी चौक और छपवा तिराहे पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना अनुज्ञप्ति, संदिग्ध व्यक्तियों और सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर नौतनवा थाना के नवागत थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह द्वारा 23 वाहनों का चालान किया गया। नवागत थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने चार्ज लेते ही नौतनवा कस्बे के गांधी चौक पर सघन चेकिंग के दौरान 15 वाहनों का चालान किया तथा छपवा तिराहे पर भी सघन चेकिंग के दौरान 8 वाहनों का चालान किया इस दौरान कस्बा प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता, छपवा चौकी प्रभारी संजय कुमार, कांस्टेबल अभय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे |