दस दिवसीय होममेड अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण
गोरखपुर । बाँस गाँव ब्लाक में दस दिवसीय होम मेड अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम बैच का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवम राष्ट्र गान के साथ संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर कुल लगभग 35 प्रशिक्षार्थीयो ने अपना नामांकन कराया। इस अवसर एसबीआई आरसेटी गोरखपुर के निदेशक पंकज प्रियदर्शी ने संस्थान की तरफ से सभी प्रशिक्षणार्थियों एवम अतिथियो का स्वागत किया । पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आप लोग कार्य करें जिससे महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य पूरा हो सके।
भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर के वित्तीय साक्षरता सलाहकार विजय कुमार सिंह ने शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए पीएमएस बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा सुकन्या समृद्धि एवं सुमंगला योजना के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुद्रा ऋण की भी विस्तृत चर्चा की गई । अंत में सभी सहभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य संयोजक आरसीटी गोरखपुर की वरिष्ठ फैकेल्टी नीरज सिंह सहित तमाम प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोग मौजूद रहे ।