उत्तर प्रदेशमहराजगंज

श्यामदेउरवा, हरपुर तिवारी व पनियरा पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले का किया पर्यवेक्षण ।

महराजगंज । डिप्टी सीएमओ डॉ वीर विक्रम सिंह और डिप्टी सीएमओ डॉ अखिलेश यादव ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामदेउरवा, हरपुर तिवारी तथा पनियरा पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का पर्यवेक्षण किया। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
दोनों डिप्टी सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कक्ष, ओपीडी, सी-19, तथा बीपीएमयू कक्ष का भी निरीक्षण किया। ओपीडी में डॉ अहसन मरीजों का इलाज करते मिले। यहां 40 मरीजों ने उपचार कराया। बीपीएमयू कक्ष परिसर में विभिन्न प्रकार के फार्मेट अव्यवस्थित ढंग से पड़ा था। गंदगी भी देखने को मिली। व्यवस्था सही करने के लिए बीसीपीएम धर्मेंद्र सिंह को कड़े निर्देश दिए। प्रसव कक्ष में साफ सफाई व्यवस्था ठीक मिली। यहां पर उपस्थित स्टाफ नर्स नीतू सिंह को निर्देशित किया कि लेबर रूम में जिन जिन लोगों की तैनाती है सभी लोग रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी करें। यहां 21 मई और 15 जून के बीच 49 संस्थागत प्रसव कराएं गये है। सभी का विवरण मंत्रा एप पर फीड कर दिया गया है । संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

सी-19 कैंप का भी निरीक्षण किया

दोनों डिप्टी सीएमओ ने पनियरा पीएचसी पर सी-19 कैंप का भी निरीक्षण किया। यहां बताया गया कि इस कैंप के माध्यम से कुल 103 व्यक्तियों का सी-19, एनसीडी तथा टीबी जांच भी गयी। सभी लोगों एक्सरे तथा आवश्यकता के अनुसार बलगम भी जांच किया गया। लोगों को कोविड तथा टीबी के लक्षण भी बताये गये। एनसीडी स्क्रीनिंग के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर तथा स्ट्रोक के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने का निर्देश दिए गए। उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों को नियमित तौर पर फाॅलोअफ करते रहने की सलाह दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}