महराजगंजउत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ।

महराजगंज । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के एक मैरिज लॉन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने की। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले मतदाताओं और छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हम कोई भी त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं । परन्तु यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमें आपको एक अधिकार दिया गया कि अपने मतों का प्रयोग करें। आप अपने मत के प्रयोग से लोकतांत्रिक सरकार को चुन सकते हैं और आपके द्वारा चुनी गई सरकार देश के विभिन्न विकास के कार्य करती और देश की दिशा को भी तय करती है। मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही  चुनाव का आगाज हो चुका है और आगे बहुत से कार्य होने जिसके लिए हमें तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्वाचन कार्यों में लगे बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक बहुत ही अच्छे कार्य हुए हैं । और आगे भी ऐसे ही कार्य करने होंगे। अपर जिलाधिकारी ने अच्छे कार्यो के लिए सभी सुपरवाईजर, बीएलओ को शुभकामनाएं देते हुए चुनाव में मेहनत व लगन के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता अभियान हेतु जिला प्रशासन द्वारा नामित आइकॉन लोक गायक अमित अंजन ने भी अपने गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान देने हेतु प्रेरित किया।
*बाधाओं को पर कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाता हुए सम्मानित।*

  इस  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के  अवसर पर विभिन्न शारीरिक और उम्र संबंधी बाधाओं को पार कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इनमे 85 वर्ष के वरिष्ठ मतदाता जीतमन शर्मा, रामनयन व 82 वर्ष के भरत को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। दिव्यांगता के बावजूद लगातार अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु 06 दिव्यांग मतदाताओं संजीव प्रजापति, प्रमोद कुमार, संतराज, मनोज, अमीर खाँ और मनीष को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही निर्वाचक नामावली अभियान के दौरान 18 वर्ष आयु पूर्ण कर मतदाता सूची में नाम आने पर मतदान के प्रयोग हेतु वनटागिया गांव से चार बच्चों व तीन बालिकाओं को वोटर कार्ड दिया गया। इसी प्रकार गांव व बूथो पर मतदाता सूची तैयार करने में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सुपरवाइजर अशोक कुमार, ओमप्रकाश, दुर्गेश चौधरी, मुनीर अहमद और बीएलओ मंजू देवी,नीतू देवी,विजय लक्ष्मी, दयानंद पटेल,पप्पू कुमार निषाद, संध्या, हेमलता, हरीलाल यादव व सीमा परवीन को सम्मानित किया गया। इनके साथ कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी प्रसस्ति पत्र अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आर.के सनशाइन और जीजीआईसी महराजगंज के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। इसी प्रकार आरएस पब्लिक स्कूल खुटहा, महराजगंज इण्टर कालेज महराजगंज, जीएसवीएस इंटर कॉलेज, आर.के. सनसाईन स्कूल, बजरंगी सिंह हाई स्कूल घुघली के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक  प्रस्तुति और देशभक्ति गीतों के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, अपर एसडीएम नवीन कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार यादव, डीआईओएस अमरनाथ राय, नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी सहित नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा व भारी संख्या में राजस्व कानूनगो तथा लेखपाल व आम मतदाता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}