जिला पंचायत बोर्ड की विशेष बैठक सम्पन्न।
महराजगंज। शासन के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत बोर्ड की विशेष बैठक जिला पंचायत भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करने के साथ, वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने हेतु जिला पंचायत द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाए जाने के प्रस्ताव की पुष्टि बोर्ड द्वारा की गई। बैठक में लालधारी यादव के पत्र पर शासन द्वारा संदर्भित 04 सड़क निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे बोर्ड द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। बैठक में पीडब्ल्यूडी से जुड़े मामलों का जवाब देने के लिए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी के उपस्थित न रहने पर कुछ सदस्यों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया।बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य अधिकारी रमेश मिश्रा ने किया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।