कुशीनगरउत्तर प्रदेश

जिला जज ने हरी झण्डी दिखाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को किया रवाना।

प्रचार वाहन के माध्यम से आगामी लोक अदालत के सम्बन्ध में जनपदवासियों को दी गई जानकारी

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर। अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि कान्त यादव ने बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09 सितंबर दिन शनिवार को प्रस्तावित है, जिसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शुक्रवार को अशोक कुमार सिंह जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
अपर जिला जज ने बताया कि यह प्रचार वाहन दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना से प्रारम्भ होकर जनपद के विभिन्न स्थानों-तहसील पडरौना (छावनी) सुभाष चौक पडरौना, रामकोला, तहसील-कप्तानगंज, तहसील-खड्डा, पडरौना नगर, कुबेरस्थान, तहसील-तमकुही राज, तहसील-कसया, दीवानी न्यायालय कसया, तहसील-हाटा से गुजरते हुए सुकरौली बाजार तक पहुँची। इस प्रचार वाहन द्वारा जनपद के विभिन्न छोटे-बड़े चौराहों व नुक्कड़ पर रूकते हुए लाउडस्पीकर से व पम्पलेट वितरित करते हुए जनपदवासियों को राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि व राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले मामलों के बारे में जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर सुनील कुमार यादव, अपर जिला जज, रवि कान्त यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर, विजय वर्मा, सिविल जज, सि०डि०/एफ०टी०सी०, संजय शाही, अध्यक्ष व राकेश मिश्र, महामंत्री, बार एसाेशिएशन कुशीनगर व ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव अध्यक्ष, दीनदयाल मल्ल महामंत्री, बार एसाेशिएशन कसया, कुशीनगर, मध्यस्थगण मिथिलेश कुमार दीक्षित, नरेन्द्र कुमार मिश्र, जितेन्द्र दूबे व अधिवक्तागण प्रवीण दूबे, अखिलेश मणि, विवेकानन्द मिश्र, भगवन्त राव, रामप्रकाश दीक्षित, संजीव कुमार सिंह, शशिकान्त मिश्र, मुकेश चन्द्र पाण्डेय, धनन्जय कुमार, नीरज तिवारी, शशिभूषण दीक्षित, रामेश्वर आेझा, महन्थ गोपालदास व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, प्रदीप झा, विजय कुमार मिश्र, अमरनाथ यादव, रविन्द्र नाथ, मारकण्डेय यादव व समस्त पैरालीगल वालेंटियर अभिमन्यु सिंह, संजय शाही, इकबाल अंसारी, अमिताब श्रीवास्तव, अनिल चौहान, सुधीर यादव, अनुसुर्इया सिंह, सफीना खातून, रिंकू शाही, पिंकी यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}